क्या परमात्मा दिखाई देता है ?

दास ने पुछा
                 क्या दूध में घी दिखाई देता है?

 उत्तर देश 
                             दूध में घी दिखाई नहीं देता
बिलकुल सही है मगर क्या दूध में घी नहीं होता है ?
दूध में घी बिल्कुल होता है मगर घी प्राप्त करने के लिए एक प्रक्रिया होता है 
प्रक्रिया इस प्रकार है दूध को धीमी या मध्यम आंच पर उबाला जाता है
दूध कम से कम 1 से 2 घंटे के लिए ठंडा किया जाता है
फिर दूध पर बनी ऊपर की मलाई को निकाल कर एक अलग बड़े एयर टाइट डिब्बे में भरकर फ्रीजर में रख लिया जाता है
फिर वह मलाई धीरे-धीरे दही में परिवर्तित हो जाती है फिर दही को गुथा जाता है फिर उसमें मक्खन निकलता है मक्खन को आग में तपाया जाता है फिर घी निकलता है 
जिसे अंधे ने प्रभु को देखा नहीं वह रूप बताना क्या जाने ?
इसी प्रकार परमात्मा का पाने का प्रोसेस होता है अर्थात देखने का प्रोसेस होता है वह भक्ति विधि जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के पास है l
संत रामपाल जी महाराज जी से नाम दीक्षा लो अपना कल्याण कराओ 
मानुष जान दुर्लभ है मिले ना बारंबार तरुवर से पत्ता टूट गई रे बहुत न लगता डार
#SaintRampalJiMaharaj

Comments

Popular posts from this blog

जो मंत्र तुलसीदास जी ने छिपाया वह मंत्र गरीबदास जी ने उजागर किया

कबीर साहेब जी के लीलाएं

प्रश्न - आत्मा क्या है ?